स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तीसरी लहर की आशंका के बीच केरल में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि बीते पांच दिनों में राज्य में 1.5 लाख नए कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों की बात करें तो पिछले चार दिनों से 30 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं। वहीं शनिवार को देश में 45 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए। इसमें अकेले केरल में 31,265 संक्रमित थे। जो कुल मामलों का करीब 70 प्रतिशत है। इससे एक दिन पहले देश में 46,783 नए मरीज सामने आए थे।