place Current Pin : 822114
Loading...


एसी-3 इकॉनमी कोच में पैसेंजर्स को मिल रही सुविधाएं

location_on WEST BENGAL access_time 28-Aug-21, 06:46 PM

👁 137 | toll 80



1 1.7 star
Public

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छह सितंबर से भारतीय रेलवे एक खास एसी कोच ट्रेन में लगाने जा रहा है। इस कोच का नाम गया है एसी-3 टीयर इकॉनमी। इसके लिए पैसेंजर्स को जेब भी कम हल्की करनी पड़ेगी। सबसे पहले इस कोच को प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाया जाएगा। यह इन नए कोचेज के साथ रेलवे अपने पैसेंजर्स को एसी-3 में प्रीमियम फील देने की पूरी कोशिश कर रहा है। तस्वीरों में एसी-3 इकॉनमी कोच का लुक काफी फ्रेश फील दे रहा है। इसके साथ ही इसमें पैसेंजर्स को काफी सुविधाएं भी दी जा रही हैं।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play