स्टाफ रिपोर्टर एएनएम न्यूज़ : अधिक्तर युवक अपने मोबाइल से गेम खेलते है जो कि शरीर के लिए हानिकारक है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है ऊक्त बाते नितुडिया तृणमूल हिंदी प्रकोष्ट पुरुलिया जिला अध्यक्ष सह नितुडिया पंचायत उप सभापति शांति भूषण प्रसाद यादव ने आज कुल्टी इस्थित बिरला रॉड में शरस्वती इस्पोर्टिंग क्लब द्वरा आयोजित बिजय राय मेमोरियल फुटबॉल दो दिवस्य टूनामेंट के उद्धघाटन करते हुए बोल रहे थे उन्होंने कहा खेलो से एक ओर लोग स्वस्थ रहते है वही दूसरी और जिले और देश का नाम रोशन करते है उन्होंने कहा कि स्वर्गीय विजय राय खेलो के प्रति अग्रणीय रहते थे उन्ही की देन है। इस के पूर्व स्वर्गीय विजय राय की तस्वीर पर उपस्थित अतिथियों ने फूल माला देकर श्रधंजलि अर्पित कर एक मिनट का मोन रखा क्लब के सचिव एस एन सिह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित अतिथियों को बुके देकर समानित किया। श्री सिह ने बताया दो दिवस्य टूनामेंट में 23 टीमें भाग लेंगे आज के खेल में बाबू बिरला और बिरला रॉयल चेलेंनजर के बीच खेला गया रेफरी के रूप में सुभाष माझी और फोटिक महजूद रहे गे। इस अवसर पर महेंद्र साव ,सुजीत शर्मा,अध्यक्ष गोपाल सिह, मुकेश कुमार ,रंजन सिह ,नेहाल पासवान ,कृष्ना प्रसाद ,सुजीत सिह ,डुडु ,राहुल नेपाली, सूरज गोप सहित अन्य लोग महजूद थे।