टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: इन दिनो आसनसोल और आसपास के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रो में स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग पर आंदोलन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी मे आज जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के इकड़ा गांव के युवाओ ने भी स्थानीय सुपर स्मेलटर कंपनी के गेट के समक्ष विरोध दिखाया। जब हमारे संवाददाता ने प्रदर्शनकरियो से बात की तो गांव के एक युवक सुमित नाएक ने कहा कि इनके गांव मे कारखाना बना है लेकिन गांव के युवाओ को रोजगार ना देकर बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इनकी मांग है कि गांव के लोगो को ही उनकी योग्यता के अनुसार कारखाने मे नौकरी दी जाए। उन्होंने बताया कि विरोध दिखा रहे लोगों मे पढ़े लिखे युवाओ के साथ साथ मजदुर वर्ग के लोग भी शामिल हैं। सुमित का कहना है कि जब कारखाना उनके गांव मे बनाया गया है तो योग्यता के अनुसार गांव के लोगो को ही कारखाने मे नौकरी देनी होगी। इनका साफ कहना है कि जब तक कारखाना प्रबंधन इनको रोजगार नही देता इनका आंदोलन जारी रहेगा।