खलारी - खलारी प्रखंड के पूरी पश्चिमी पंचायत में 15वें वित्त आयोग निधि से खूंटी टोला निवासी माधुरी तुरी के घर से लेकर मनोज तुरी के घर तक 310 फीट नाली का स्लैब निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खलारी पूर्वी के जिला परिषद सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने नारियल फोड़कर इस योजना का शिलान्यास किया. नाली में स्लैब नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी अब स्लैब बनने के बाद नाली पूरी तरह से ढक जाएगी. इस शिलान्यास के अवसर पर सुनील सिंह, राहुल तूरी उर्फ भगत जी, शिवा तूरी,सरजु तूरी, फिरोज अंसारी, आनंद तूरी,सोनू तूरी, धनेश्वर तूरी, विजय तूरी सहित कई लोग मौजूद थे.