स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर तीन फिदायीन हमले हुए। इन हमलों की जिम्मेदारी आईएआईएस के खोरासान मॉड्यूल ने ली है। खोरासान मॉड्यूल को अल-कायदा का भी समर्थन हासिल है। शुक्रवार को आतंकियों ने काबुल एयरपोर्ट के बाहर कुछ देर फायरिंग भी की थी। तालिबान और अमेरिकी सैनिकों ने उनपर पलटवार किया, तो वे भाग गए।
आईएसआईएस खोरासान गुट पर अमेरिका ने नांगरहार में एयर स्ट्राइक किया है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने दावा किया है कि काबुल एयरपोर्ट हमले का मास्टरमाइंड इस एयरस्ट्राइक में मारा गया है। अमेरिका ने एक बार फिर काबुल एयरपोर्ट के बाहर से आम लोगों को चले जाने के लिए कहा है। काबुल में हालात और गंभीर होते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी सैनिकों की एयरपोर्ट के बाहर तैनाती बढ़ाई गई है। वहीं, तालिबान ने भीतर घुसकर कुछ हिस्सों में तैनाती कर दी है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने बताया है कि काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमला हो सकता है।