स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर दिल्ली में ठगी की दो दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम देने वाले तीन जालसाजों को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने गुरुवार को बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली आई है। आरोपियों ने पूछताछ में माना कि ठगी के शिकार परिवारों के चार संक्रमितों की मौत हो गई थी।