स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक तरफ जहा भारत सरकार कोरोना की तीसरी लहर से लड़ाई करने के लिए पूरी तरीके से तैयारियां कर रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के हिमाऊपुर में झोलाछाप डॉक्टर वेफिकर अपना क्लीनिक चला रही है। सूत्रों के मुताबिक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 3 दिन में दो मौत हुई है। इधर फिरोजाबाद में डेंगू का प्रकोष्ठ से कई बच्चों की जाने भी जा चुकी है। इस विषय पर कई बार जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए हैं। नई आबादी में रहने वाले अजय कुमार की पत्नी मुन्नी को बुखार आने से इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास ले जाने के बाद झोलाछाप डॉक्टर द्वारा उपचार चलते समय मुन्नी की हालत बिगड़ती चली गई और कुछ देर बाद मुन्नी देवी की मौत हो गई। इस से झोलाछाप डॉक्टर घबरा के मुन्नी देवी की परिजनों से किसी तरह बचते हुए के मृतक के शव को छोड़कर उहासे भाग निकला।