स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विराट कोहली का बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने आज शुक्रवार को दबाव झेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि हर क्रिकेटर के जीवन में उतार-चढ़ाव भरा समय आता है, उन्होंने ने कहा कि भारत में आमतौर पर जीतने की ललक रहती है और लोगों में खेल भावना नहीं होती है।