टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस शिक्षक संगठन की तरफ से रुपेश यादव को रानीगंज टाउन का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी गई। संगठन के सदस्यों ने रुपेश यादव को फुलो का गुलदस्ता देकर और उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर संगठन के प्रतिनिधिओ ने कहा कि रुपेश यादव को रानीगंज टाउन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने से वह बेहद खुश है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह विधान उपाध्याय उज्जवल चैटर्जी को भी सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज आसनसोल ब्लाक के सभी क्षेत्रों से शिक्षकों ने आकर रुपेश यादव को सम्मानित किया। वहीं रुपेश यादव ने कहा कि चुंकि शिक्षक नए समाज का निर्माण करते हैं इसलिए उनसे सम्मान पाकर उनको काफी गर्व का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिक्षकों को साथ लेकर रानीगंज शहर को भाजपा के अत्याचार से मुक्ति दिलाने की कोशिश करनी होगी। इस अवसर पर स्नेहाशीष भट्टाचार्य, रानीगंज वर्किंग प्रेजिडेंट रंजीत रंजन बिन्द, जे के नगर हाई स्कूल के सर संजय प्रसाद नोनिआ, गुरु नानक हाई स्कूल के सर तौफ़ीक अहमद, बल्लवपुर हाई स्कूल के सर अमित घोसल, रानीगंज उर्दू हाई स्कूल मोहम्मद ज़ाहिद हुसैन, उर्दू हाई स्कूल के और भी सदस्य उपस्थित थे।