स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज यानी शुक्रवार को जारी रेट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें तमिलनाडु के बाद पुड्डुचेरी सरकार ने भी लोगों को पेट्रोल की कीमतों में बड़ी राहत दी है। पुड्डुचेरी में बुधवार को ही पेट्रोल पर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) में तीन फीसदी की कटौती कर दी गई थी। पुडुचुरी और कराइकल क्षेत्र में पेट्रोल के भाव में प्रति लीटर 2.43 रुपये की राहत मिली है।