place Current Pin : 822114
Loading...


*हजारीबाग सांसद 27 अगस्त को करेंगे पिपरवार का दौरा*

location_on पिपरवार access_time 26-Aug-21, 06:49 PM

👁 557 | toll 414



1 check_circle 0.0 star
Public

पिपरवार। हजारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति, श्री जयंत सिन्हा के का दौरा 27 अगस्त को पिपरवार के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित किया गया है। इस दौरे के दौरान सिमरिया विधायक किशुन दास भी उपस्थित होंगे । इसकी जानकारी पिपरवार मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, उर्फ माइकल सांसद प्रतिनिधि अजय सिंह उर्फ तन्नू,ने देते हुए बताया कि सांसद का दौरा 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगा जिसमें हफुवा एवं बन्हे में कार्यक्रम , शिव मंदिर बिलारी में स्वागत , चिरैया टांड में चाय पर चर्चा, बचरा 4 नंबर में सरदार बालवभाई पटेल एवं भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण, राजू साहू व रामू गोप के परिवार के सदस्य के आकस्मिक निधन पर संतवाना प्रकट करेंगे, उसके उपरांत ऑफिसर क्लब बचरा में जनता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेगे,ऑफिसर क्लब में पिपरवार, मगध,अम्रपाली के सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक करेगे जिसकी तैयारी पूरी जोरो जोरो से हो चुकी है।मंडल अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि भारी से भारी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हो और इन्होंने मीडिया, प्रेस,के बंधुओं से आगरा है कि आप जरूर से जरूर आएं और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play