खलारी - विहिप सह बजरंग दल और नारी शक्त मंच क़ी बैठक रांची जिला खलारी प्रखंड के बूकबूका पंचायत महावीर नगर (महुआ धौड़ा) मे़ पिंटू जी क़ी अध्यक्षता मे़ सम्पन हुआ संचालन अभय सिन्हा ने किया बैठक मे़ मुख्य रूप से सभा को सम्बोधित बिनोद विश्वकर्मा जी ने किया बैठक मे़ बिनोद विश्वकर्मा ने सभी को ये स्मरण कराया क़ी हमे अपने पूर्वजो के बलिदान को याद रखने और उनकी द्वारा ये सनातन धर्म के लिए अपनी जान क़ी आहुति दीए है तब जाके हम सभी आज ये सनातन हिंदू धर्म मे़ जी रहे है और इतनी आजादी हमे विरासत मे नही मिली है इस सनातन धर्म क़ी रक्षा के लिए कितने हिन्दुओ ने अपनी सर कटवा लिए ना जाने कितने लोग निश्वर्थ भाव से इस सनातन धर्म के लिए अपनी पूरी जीवन खत्म कर के इसकी प्रचार प्रसार किया पूर्वजो ने कितने यातनाएं झेली कितने मुश्किलो का सामना किया महिलाओ ने अपनी जान आपनी इज्जत तक लूटा दि फीर भी अपनी हिंदू धर्म को कभी नही छोड़ा कभी किसी अधर्मी के आगे घुटने नही टेका डट कर सामना किया तब जाकर हमे ये पवित्र धर्म में जीने का अवसर मिला है और हमलोगो कई पूर्वजो ने कभी भी अपनी धर्म को छोड़ने क़ी ना सोची थी ना कभी बदली हम सभी आज उन्ही के वंशज है हम सभी वीरो के संतान है इसलिए हम सभी क़ी जिम्मेदारी है क़ी इस धर्म क़ी सुरक्षा रक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहना है और लोगों को जागरूक करना है
मौके पर ,प्रकाश, मिथलेश राकेश करण कुमार, राहुल ,करण, रोशन, सागर, रोहित, सुजल, अर्जुन, सोनू, राजा ,अंजलि, संजू, प्रिया देवी ज्योति देवी, कमला देवी, सुषमा देवी, सरिता देवी, कुंती देवी फूल कुमारी, केशरी देवी, अंजू देवी सुनीता देवी बबीता देवी प्रतिमा देवी इत्यादि काफी संख्या मे़ उपस्थित थे