फरियादियों की समस्याओं का उपायुक्त ने किया त्वरित निदान
संवाददाता-बबलु कुमार
बोकारो। शुक्रवार को उपायुक्त राजेश सिंह अपने कार्यालय प्रकोष्ट में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसके तहत बोकारो जिला के विभिन्न प्रखंडों एवं सुदूरवर्ती गांव से आए फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए। जमीन विवाद, बिजली, पेयजल, बैंक ऋण, राशन कार्ड आदि समस्याओं को लेकर उपायुक्त के समक्ष फरियादियों ने अपनी बातों को रखा। सुदूरवर्ती गांव से आए फरियादियों की समस्याओं को जानने के बाद उपायुक्त द्वारा त्वरित निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें, ताकि सीमांत गांव के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आच्छादित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को समाहरणालय तक इसलिए लाते हैं कि उनकी समस्याओं का निष्पादन जल्द किया जा सके। अतः ग्रामीणों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में इन सभी की समस्याओं का निदान सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही बोकारो जिला प्रशासन द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए एक विशेष प्रकार की एप्प या ऑनलाइन व्यवस्था करेगी ताकि घर बैठे आम लोगों की समस्याओं का निदान बोकारो जिला प्रशासन द्वारा किया जा सके।