स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत अब तक करीब 800 भारतीयों को स्वदेश वापस ला चुका है और अन्य फंसे हुए नागरिकों को वापस निकालने के लिए अभियान चला रहा है। सिर्फ भारतीय ही नहीं अन्य मित्र देशों के नागरिकों की निकासी में भी भारत साथ दे रहा है।
संकटग्रस्त अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की 31 अगस्त की तय डेडलाइन से पहले अपने नागरिकों को निकालने के लिए कई देशों की तेज कोशिशों के बीच भारत गुरुवार को काबुल से करीब 180 लोगों को सैन्य विमान से वापस लाने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन अब 180 लोग विमान से वापस नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सिर्फ 35 लोग ही आज काबुल से भारत आएंगे, क्योंकि अफगानी नागरिकों को तालिबान ने वहीं रोक दिया है। भारत आ रहे इस विमान के करीब दोपहर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि लोगों को निकाला जा रहा है, उनमें भारतीय और कई अफगान सिख और हिंदू शामिल हैं।