स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में अभी भी बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 607 लोगों की मौत हो गई। जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 34 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 रह गए हैं।