टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : कुछ माध्यमिक परीक्षार्थियों के पंजीकरण ना करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसके विरोध मे छात्र और अभिभावक स्कूल के गेट के सामने धरने पर बैठ गए। यह घटना है दुर्गापुर के निउ टाउन थाने के एम ए एम सि माडर्न हाईस्कूल की। छात्रों का आरोप है कि स्कुल प्रबंधन ने बकाया फीस ना देने पर पंजीकरण ना करने की बात कही है। इसके बाद स्कूल के गेट के सामने अभिभावक भी धरने पर बैठ गए और विक्षोभ प्रर्दशन करने लगे। मामला विचाराधीन होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन छात्रों पर मानसिक दबाव डाल रहा है कहते हुए स्कूल का कैश काउंटर बंद कर दिया। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुसरी तरफ अभिभावकों का साफ कहना है कि जबतक स्कूल प्रबंधन छात्रों पर इस तरह से मानसिक दबाव डालना जारी रखेगा इनका आंदोलन भी चलता रहेगा।