place Current Pin : 822114
Loading...

आईपीएस पति-पत्नी की कहानी बिल्कुल फिल्मी

Copied Content : No Earning

location_on UP,India access_time 25-Aug-21, 07:31 PM

👁 183 | toll 0



1 2.0 star
Public

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईपीएस अंकुल अग्रवाल और आईपीएस वृंदा शुक्ला की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। एक दूसरे के पड़ोसी अंकुर अग्रवाल और वृंदा शुक्ला दोनों बचपन के दोस्त हैं जो की हरियाणा के अंबाला के रहने वाले थे। एक साथ 10वीं तक अंबाला कॉन्वेंट जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई पूरी की थी। उस के बाद वृंदा आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली जाने से,अंकुर से अलग हो गईं और पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा अमेरिका में नौकरी करने लगीं । जबकि अंकुर ने भारत में रहकर ही इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करके बेंगलुरु में नौकरी शुरू की। एक साल तक बेंगलुरु में नौकरी करने के बाद अंकुर भी अमेरिका चले गए। इस दौरान किस्मत ने दोनों को फिर से मिलाया और दोनों ने अमेरिका में नौकरी करने के दौरान यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी। 2014 में वृंदा को दूसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता मिलने से वह आईपीएस अफसर बन गई और उन्हें नगालैंड कैडर मिला। दो साल बाद 2016 में अंकुर को भी पहले प्रयास में ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता मिलने से वह भी आईपीएस अफसर बन गए और उन्हें बिहार कैडर मिला। इसके बाद दोनों आईपीएस अफसर साल 2019 में शादी कर लिया। गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वृंदा शुक्ला को डीसीपी गौतमबुद्ध नगर बनाया गया जो डीसीपी महिला सुरक्षा के पद पर तैनात हैं और अंकुर अग्रवाल एडिशनल डीसीपी है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में आईपीएस अफसर अंकुर अग्रवाल की पत्नी वृंदा शुक्ला ऑफिस में भी उनकी बॉस हैं।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play