स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन नीति को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए दावा किया कि यह देश की संपत्ति बेचने की साजिश है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी या बीजेपी की संपत्ति नहीं हैं। मुख्यमंत्री ममता ने एनएमपी को चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला'करार देते हुए आरोप लगाया कि इन संपत्तियों को बेचने से मिले पैसों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान विपक्षी दलों के खिलाफ किया जाएगा। केंद्र सरकार अपनी मर्जी से देश की संपत्ति को नहीं बेच सकते।