टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अंडाल थाना छेत्र के टॉप लाइन बख्तार नगर इलाके मे कटिंग काली मंदिर में मंगलवार रात मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़ चोरों ने दान पेटी से हजारों रुपए गायब कर दिए। मंदिर के कई अन्य कीमती सामानों पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस संदर्भ मे स्थानीय निवासी राजकुमार राम ने बताया कि मंदिर के काफी प्राचीन होने के कारण मंदिर के साथ लोगों की आस्था जुड़ी है। मंदिर की दान पेटी में दिए दान के पैसे हर साल काली पूजा पर मंदिर में पूजा अनुष्ठान के आयोजन मे खर्च की जाती है। उन्होंने बताया कि मंदिर में पीतल का घंटा, पीतल की हांडी समेत पीतल के अन्य कई कीमती बर्तन थे। मगर वह भी गायब है। दान पेटी में करीब 20 से 25 हजार रुपए थे जो गायब है, वहीं चोरी हुए पीतल के बर्तनों की कीमत भी हजारों में थी। घटना को लेकर अंडाल थाने को सूचना दी गई है। सूचना पाकर अंडाल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।