पिपरवार - डीजल पेट्रोल के मूल्य वृद्धि को लेकर अब लोकल ट्रक मालिक कम भाड़ा में कोयले की ढुलाई नहीं करेंगे. यह निर्णय पिपरवार के बेंती मे हुई लोकल ट्रक ओनर की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महेंद्र गझू और संचालन विकास दुबे ने किया. बैठक में कहा गया कि 2016 में तय किए गए भाड़ा के अनुसार भी यहां के डीओ होल्डर सही भाड़ा का भुगतान नहीं कर रहे हैं. तब से लेकर आज तक डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में अब लोकल ट्रक ओनर कम भाड़ा में ट्रकों से कोयले की ढुलाई नहीं करेंगे. बैठक में सभी जगहों के भाड़ा में 200 प्रति टन बढ़ोतरी करने पर सहमति जताई गई है. इस बैठक के बाद बढे हुए भाड़ा देने की बात कही गई, अन्यथा सभी ऑनर अपना-अपना ट्रक खड़ा रखने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही रोड मोड में अधिक से अधिक कोयला देने की मांग प्रबंधन से की गई. बैठक मेंबेंती का समाजसेवी रोहन गंझू,विकाश दुबे,महेन्द्र गंझू,प्रेम ठाकुर रोहित केशरी, जयराम भुईयां, सिकेन्दर प्रजापति ,छोटू गिरी, मुकेश गंझू, फ्लेन्दर गंझू ,दिलीप गंझू, चन्दन पासवान, राकेश भुईयां ,संजय गंझू , मिथलेश भुईयां , गणेश गंझू,लखन गंझू, एवं ट्रक ऑनर शामिल थे.