टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : समाज के गरीबों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य विधवा पेंशन बुजुर्ग भत्ता आवास योजना के तहत घर की मांग सहित कई मांगों के समर्थन मे बाउरि समाज शिक्षा समिति की तरफ से जमुड़िया बि डि ओ दफ्तर के समक्ष विक्षोभ दिखाया गया साथ ही ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के नेता महेश बाउरि ने कहा कि बाउरि समाज के बहुत से लोग अभी भी गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं। ज्यादातर लोग ही सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं। बाउरि समाज के लोग विधवा पेंशन बुजुर्ग भत्ता, दिव्यांग भत्ता जैसी सुविधाओं से महरुम हैं। वही कई ऐसे लोग है जिसके सर पर छत नही है। महेश बाउरि ने कहा कि बि डि ओ कृशानु राय ने उनकी बातों को गंभीरता के साथ सुना और उनकी समस्याओं को जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।