खलारी - पिछले 10 दिनों से रोहिणी में कोयला लदे 40 ट्रक खड़े हैं. जिसके कारण ट्रक मालिक चालक खलासी को काफी परेशानी हो रही है. सीसीएल की ओर से बताया गया कि डीएमओ चालान नहीं कटने के कारण ट्रक अपने गंतव्य तक नहीं जा पाएंगे. इस परेशानी को लेकर यूथ इंटक और युवा कांग्रेस के नेताओं ने एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार से मुलाकात की. यूथ इंटक के रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष विकेश सिंह विक्की ने कहा कि पिछले 10 दिनों से रोहिणी परियोजना से कोयला लादकर 40 ट्रक खड़ी है. ऐसे में प्रबंधन कोई पहल नहीं कर रही है. सीसीएल सभी ट्रक मालिकों को डेमरेज चार्ज दे. नहीं तो आंदोलन किया जाएगा. इस परिस्थिति में ट्रक मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है इसकी भरपाई सीसीएल को करनी होगी. जिसके बाद महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि रोहिणी परियोजना पदाधिकारी को डीएमओ कार्यालय कल भेजा जाएगा, जहां पर प्रक्रिया को चालू कराने का प्रयास किया जाएगा. यदि कल भी कोई परिणाम नहीं निकला तो सीसीएल कुछ वैकल्पिक व्यवस्था करेगी. यूथ इंटक और युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि बुधवार तक सीसीएल की ओर से कोई पहल नहीं की गई तो जोरदार आंदोलन करते हुए कोयले की ढुलाई को ठप करा दिया जाएगा. इस वार्ता में रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष यूथ इंटक विकेश सिंह विक्की, युवा कांग्रेस रांची जिला उपाध्यक्ष रमन सिंह बंटी, शैलेश सिंह नसीम अंसारी , सचिन बनर्जी, संजय कामत भी मौजूद थे.