स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंचायत चुनाव को लेकर बिहार में अधिसूचना जारी कर दी गई। निर्वाचन आयोग की ओर से फेज वाइज डिटेल बताया गया। आयोग ने बताया कि कब और किस दिन किन जिलों में वोटिंग होगी। प्रखंडों को लेकर भी निर्वाचन आयोग ने डिटेल शेयर किया है। बिहार में 24 सितंबर से शुरू होने वाले पंचायत चुनाव में ढाई लाख से अधिक बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिला में पुराने बैलट बॉक्स की रंगाई पुताई और मरम्मत कराकर चुनाव के लिए तैयार करा लिया गया है।
कल यानी बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों को सात दिन का समय दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भरने, इनकी जांच और प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का समय निर्धारित कर दिया है।