स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के कोरबा में बस और कार के बीच टक्कर से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस सड़क हादसा में मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव के बेटे ई. प्रवीण कुमार ध्रुव सहित तीन की मौत हो गई। तीनों बिजली विभाग में कार्यरत थे।प्रवीण कुमार विद्युत विभाग में इंजीनियर थे। हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए कहा है कि ईश्वर से दिवंगत बेटे की आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।