स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए देश के कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं वहीं कई अन्य स्कूलों को फिजिकल मोड में खोलने की योजना बना रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी आज से कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि कक्षा 6 से आठवीं तक के स्कूलों को सोमवार से ही खोला जाना था। लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मृत्यु के चलते सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था। इस कारण इन तीन कक्षाओं के स्कूल अब आज से खुल रहे हैं।