स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहम बैठक बुलाई है। इस में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही कोरोना से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं, इस पर भी चर्चा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा कैबिनेट सचिव और नीति आयोग भी शामिल होगें। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले एक संस्थान की ओर से गठित एक विशेषज्ञ समिति ने आशंका जताई है कि देश में सितंबर और अक्टूबर के बीच कभी भी कोविड-19 की तीसरी लहर आ सकती है और टीकाकरण की रफ्तार को काफी तेज़ करने का सुझाव दिया है।