place Current Pin : 822114
Loading...


सीएमपीएफ की राशि के भुगतान को लेकर असंगठित मजदूरों की होगी हड़ताल केडीएच साइडिंग में हुआ गेट मीटिंग

location_on खलारी access_time 23-Aug-21, 07:07 PM

👁 556 | toll 375



1 check_circle 0.0 star
Public

खलारी। सीएमपीएफ राशि की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों द्वारा 24 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन को लेकर सोमवार को केडीएच साइडिंग में गेट मीटिंग किया गया. गेट मीटिंग कृष्णा चौधरी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित जिप सदस्य सह आरसीएमएस एनके एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि 24 अगस्त से होने वाली हड़ताल व धरना प्रदर्शन में भाग लेकर सभी असंगठित मजदूर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे. इस आंदोलन से प्रबंधन को अपना हक के लिए झुकने पर मजबूर करा देना है. कहा कि प्रबंधन को हरहाल में असंगठित मजदूरों को सीएमपीएफ का पैसा देना होगा. अब्दुल्ला ने कहा कि प्रबंधन असंगठित मजदूरों के लिए कोल इंडिया के द्वारा बनाए गए कानून को लागू कर सभी सुविधाओं को बहाल करे. गेट मीटिंग में मुख्य रूप से सुनील सिंह, कृष्णा सिंह, कैलाश यादव, अफजल अंसारी, राजकुमार मुंडा, अमजद खान, मिथुन राणा, कृष्णा चौधरी, महमूद अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अरविंद कुमार, सुरेंद्र गंझू, वेदप्रकाश पांडेय, मुमताज अंसारी, मनोज यादव, जसीम अंसारी, फारूक अंसारी आदि असंगठित मजदूर शामिल थे.




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play