राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबनी: आसनसोल के बाराबनी थाना के दासकेयारी गांव के ग्वालापारा में कथित भाजपा कार्यकर्ता के घर में सोमवार तड़के बम धमाका हुआ, जिससे घर की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह धमका कैसे हुआ इसकी जांच चल रही है। धमाके की आवाज सुन ग्रामीणों की भीड़ इकठा हो गई और बाराबनी पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घर के मालिक मनीष पाल सहित भाई गणेश पाल को गिरफ्तार कर, पूरे घटना की जाँच शुरू कर दी है।