एएनएम न्यूज़, डेस्क : कृषि सुधार कानूनों पर जारी गतिरोध खत्म करने के लिए आज किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता होगी। इस दौरान सरकार किसानों के सामने एमएसपी पर बातचीत का प्रस्ताव रखेगी। इससे एक दिन पहले पहले प्रदर्शनकारी किसानों ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर ट्रैक्टर रैलियां निकाली। वहीं सरकार का इशारा साफ है कि वह कानून वापसी की मांग को स्वीकार नहीं करेगी।