स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रविवार को कीमतों में आई गिरावट के बाद आज यानी सोमवार को पेट्रोल डीजल के दाम में स्थिरता दर्ज की जा रही है। बता दें कि रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 17 से 20 पैसे प्रति लीटर डीजल की कीमतों में 18 से 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई थी। हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल का दाम अभी भी 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बना हुआ है। बता दें कि पेट्रोल की कीमतें 36 दिन से स्थिर थीं लेकिन रविवार को इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। पेट्रोल की कीमतों में इससे पहले 17 जुलाई को बदलाव दर्ज किया गया था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल के लिए क्रमश: 101.64 रुपये, 107.66 रुपये, 101.93 रुपये 99.32 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है। दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल के लिए क्रमश: 89.07 रुपये, 96.64 रुपये, 92.13 रुपये 93.66 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है।