आसनसोल ब्यूरो, एएनएम न्यूज़: आसनसोल के कुल्टी में इंडियन माउंटेनीरिंग एसोसिएशन के बहनो ने कुल्टी थाना के पुलिस जवानो और सेल ग्रोथ वर्क्स की सुरक्षा में तैनात सैंकड़ो सीआईएसएफ जवानों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इंडियन माउंटेनीरिंग एसोसिएशन के कर्णधार जग्गनाथ मंडल ने बताया कि उनके एसोसिएशन की बच्चियों ने पुलिस अधिकारियो, सीआईएसएफ जवानों और राहगीरों को राखी बांधकर अपने भाई और बहन के अटूट प्रेम की बंधन सूत्र में बांधे।
रिया, पूजा,रितुपर्णा,चैताली,अंजलि,काबेरी सहित अन्य बहनो को पुलिस अधिकारियो और सीआईएसएफ जवानों को कलाई पर राखी बांधकर बहुत खुशी हुई क्योंकि यह सभी कुल्टी के लोगो की सुरक्षा में अपने घर से दूर रहकर ड्यूटी पर तत्पर रहते हैं। हर साल वे इस तरह उनको भाई मान कर रक्षा सूत्र में राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाएंगे।