खलारी । सीएमपीएफ का पैसा जमा नहीं किया गया तो एनके एरिया के असंगठित मजदूर 24 अगस्त से अनिष्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। यह बात जिप सदस्य सह श्रमिक नेता अब्दुल्ला अंसारी ने डकरा साइडिंग में आयोजित गेट मीटिंग में असंगठित मजदूरों को संबोधित करते हुए कही।अब्दुल्ला ने कहा कि एनके एरिया में आउटसोर्सिंग का काम करने वाली कंपनी टीसीपीएल, एके ट्रांस्पोर्ट, आरटीसीए तथा पीएसएमई के कई कामगार काफी पहले नौकरी से इस्तीफा दे चुके हैं. परंतु अभी तक उनके सीएमपीएफ के खाते में पैसा जमा नहीं किया गया है। कई मजदूरों के समक्ष पारिवारिक समस्या है. उन्हें पैसे की जरूरत है. लेकिन सीएमपीएफ कार्यालय में बताया जा रहा है कि उनका पैसा जमा ही नहीं किया गया है.अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि एनके एरिया प्रबंधन असंगठित मजदूरों की इस समस्या के हल के लिए पहल करे.तकनीकी कारणों का हवाला देकर मजदूरों को उलझाया जा रहा है। मजदूरों के सीएमपीएफ खाता में पैसा जमा नहीं हुआ इसलिए 24 अगस्त से मजदूर हड़ताल पर जाएंगे साथ ही एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष रात-दिन मजदूरों द्वारा अनिष्चितकालीन धरना दिया जाएगा।इस मौके पर आशुतोष आनंद, सलीम अंसारी, जय सिंह, संत कुमार सिंह, कैलाश यादव, अनिल यादव, सुनील चौधरी, अफजल अंसारी, मिथुन राणा, आशिक अंसारी, इम्तियाज अंसारी, प्रमोद गिरी, असरफ अंसारी, कन्हैया नोनिया, कृष्णा राम आदि शामिल थे.