राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: सलानपुर थाना क्षेत्र के रामडी गांव के रहने वाले सुखराम केवट नाम के एक व्यक्ति शराब के नशे में 4 लाख वोल्ट के हाईटेंशन टावर के ऊपर एकदम शिर्ष पर चढ़ गया। गाँव वालो की लाख मीनत के बाद उतर नशे में धुत युवक।
घटना के विषय मे स्थानीय लोगो ने बताया कि सुखराम केवट के शराब की आदत से लाचार हो कर उसकी पत्नी ने उसे छोड़ अपने पिता के घर चली गई है, इसी दुख में शराब के नशे में सुखराम हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया और पत्नी के ना आने तक ऊपर में ही रहने की बात करने लगा। जिसके बाद क्षेत्र में खबर फेल गई और ग्रामीणों की भीड़ इकठा हो गई और सभी ग्रामीणों ने सुखाराम को टावर से उतारने के लिए बहुत मिनत की और उसे भरोशा दिलाया कि उसकी पत्नी को वपश ले आया जाएगा। जिसके बाद व्यक्ति टावर से नीचे उतरा।
वही ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बिषय सलानपुर थाना को जानकारी देने के बाउजूद मोके स्थल पर पुलिस अधिकार नही पहुँचे।