टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष आज पश्चिम बर्दवान जिले के दौरे पर है। इसी क्रम मे आज वह रानीगंज पंहुची। यहां रानीगंज के तृणमूल युवा कांग्रेस नेता शुभ भट्टाचार्य के नेतृत्व में टीएमवाईसी कर्मी आंखे बिछाए बैठे थे। सभी के हाथों मे फूलों के हार थे पुरे क्षेत्र को टीएमसी के झंडो से पाट दिया। सभी टीएमवाईसी कर्मीयो ने एक स्वर में सायनी घोष जिंदाबाद के नारे लगाए। विदित हो कि तृणमूल युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सायनी घोष पश्चिम बर्दवान के दौरे पर आ रही है।