राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: मैथन डैम से सटे सलानपुर थाना क्षेत्र के अल्लाडीह पंचायत अंतर्गत बृन्दाबनी घाट में रूपनारायणपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी के पुत्र की मैथन जलाशय में डूबने से मौत हो गई। रविवार को रूपनारायणपुर क्षेत्र के 6 युवक रविवार छुट्टी के दिन नहाने के लिए मैथन डैम गए थे। नहाने के क्रम में 3 युवक डूबने लगे, स्थानीय लोगो ने देख डैम में छलांग लगा, दो युवकों को डूबने से बचा लिया। वही यशराज तिवारी(17) को बचाओ कर्मियों को ढूंढने देर हो गई, अलबत्ता तत्काल यशराज को पीठाक्यारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर रूपनारायणपुर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया।