मैकलुस्कीगंज चामा मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।वही बाइक में बैठे महिला एव बच्ची घायल हो गए।मृत व्यक्ति की पहचान चान्हो प्रखण्ड के चोड़ा निवासी नन्दू लोहरा के रूप में हुई।बताया गया कि नंदु लोहरा अपने घर चोड़ा से बाइक पर अपनी पत्नी एव बच्ची के साथ हेसालोंग जा रहा था कि कोनका घाटी के समीप सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से नंदु लोहरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही ,पत्नी गुड़िया देवी एव पुत्री राधिका घायल हो गयी।मैकलुस्कीगंज पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुँची।और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घायल महिला एव बच्ची को इलाज के एम्बुलेंस से रिम्स भेजा गया ।दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। इधर पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया।