स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस ने केंद्र पर भ्रष्टाचार रोकने में विफल रहने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की बीते चार सालों में मनरेगा में 935 करोड़ रुपये का गबन होने का दावा किया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया। इसके साथ ही पार्टी ने पुलिस में दिव्यांगों को चार फीसदी आरक्षण कोटा बहाल करने की भी मांग की।