स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय वायुसेना का सी-17 परिवहन एयरक्राफ्ट काबुल के लिए उड़ान भरने वाला है। इसके जरिए अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लाया जाएगा। जैसे ही भारतीय नागरिक काबुल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वायुसेना का विमान काबुल रवाना होगा। भारत अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि वायुसेना के परिवहन एयरक्राफ्ट को काबुल तक पहुंचाया जा सके। सरकार को उम्मीद है कि विमान में 250 भारतीयों को बैठाया जा सकता है।