स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 14 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस शुक्रवार को नैनीताल में भूस्खलन से बाल-बाल बच गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गनीमत यह रही कि पहाड़ी गिरने और वहां से गुजर रही यात्री बस में कुछ ही मिनट का फासला रहा जिसके चलते एक अनहोनी होने से बच गए। बता दे यात्रियों से भरी बस से जैसे ही वीर भट्टी के पास पहुची तो पहाड़ी भरभराकर गिरने लगी बस में बैठे लोग बस की खिड़कियों से कूदकर भागने लगे तभी बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को बैक गेयर डालकर पीछे ले लिया।