टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज: बंगाल में टीएमसी कि तरफ से हर जिले हर ब्लाक मे संगठन मे बदलाव किया जा रहा है। इसी क्रम मे हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिला संगठन मे भारी फेरबदल किया गया था। रानीगंज ब्लाक टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष इंतखाब खान ने रानीगंज मे अल्पसंख्यक से मे भी कुछ बदलाव किया गया। इंतखाब खान ने शुक्रवार को रानीगंज ब्लाक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल मे पांच नये सदस्यों को जगह दी। इनमे आफताब जाहिदि को महासचिव जावेद आलम को भी महासचिव का पद दिया गया है। वहीं एस एम इमरान अहमद को सचिन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। तिलक चंद सिंह को उपाध्यक्ष और गुलटी सिंह वार्ड अध्यक्ष का पद दिया गया है। इंतखाब खान ने कहा उनको उम्मीद है कि नये सदस्यों की चयन से रानीगंज ब्लाक टीएमसी अल्पसंख्यक सेल और बेहतर ढंग से काम करेगा।