टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के 77वें जन्म दिवस के मौके पर काजोड़ा यंग स्पोर्टिंग क्लब की ओर से शुक्रवार को काजोड़ा बाजार स्थित कालाग्नि मंच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया एवं इलाके की जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी प्रदान की गई। कार्यक्रम में अंडाल ब्लॉक के विडियो सुदीप्त विश्वास अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें। शिविर में 40 लोगो ने रक्तदान किया।