राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: कल्यानेश्वरी कोदोभीटा स्थित इम्पेक्स पावर प्लांट से निकलने वाली कोल छाई की खुलेआम डंपर की माध्यम से ढुलाई के कारण कल्यानेश्वरी से लेकर देंदुआ तक सड़क मार्ग में प्रदूषण फैल रहा है। जहाँ दर्जनों डंपर के माध्यम से प्रतिदिन ओवर लोड छाई को जामुड़िया समेत अन्य क्षेत्रों में भेजा जाता है, ओवर हेड लोड तथा बिना कवर के कारण छाई हवा में धूल बनकर उड़ रही है। फलस्वरूप सड़क पर चलने वाले राहगीर, मोटरसाइकिल सवार की आंखों में धूल कण और डस्ट चला जा रहा है, जिसके कारण सड़क पर हमेसा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। मामलें को लेकर इम्पेक्स फैरोटेक एंड पॉवर प्लांट जीएम आरके पाठक से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि कुछ वेंडर छाई उठा रहे है, जिन्हें पहले पानी मारने तथा डंपर को तिरपाल से ढकने को कहा गया है, में पुनः मामलें को संज्ञान में लेकर देखता हूँ।