खलारी - रक्तदान के क्षेत्र में जनजागरूकता लाने के लिए मात्र आठ महीने में सिविल सोसायटी के लोगों ने खलारी,पिपरवार, टंडवा और मैक्लुस्कीगंज क्षेत्र में एक तरह से क्रांति ला दिया है जिसका असर पड़ा है कि बड़ी संख्या में नये रक्तदाता सामने आये हैं. उक्त बातें रोहिणी पीओ डीके सिंह ने कही है.वे शुक्रवार को मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग शिव मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के नये नये जगहों पर जाकर इस महान कार्य को जिस प्रकार सिविल सोसायटी ने वृहद रुप दिया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है.थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ सदर अस्पताल रांची के साथ मिलकर आयोजित इस शिविर में लपरा पंचायत की मुखिया पुतुल देवी ने सबसे पहले रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया इसके बाद शिविर में कई महिलाएं सहित कुल 104 लोगों ने रक्तदान किया.इस मौके पर अतुल गेरा, संजय केरकेट्टा, रतिया गंझू, रमेश बिश्वकर्मा, रामसेवक प्रसाद, रविन्द्र कुमार, राम कुमार, आरके सिंह, शत्रुंजय सिंह, विकास दुबे, कार्तिक पांडेय, आनंद सिंह एवं शिविर के आयोजन में अजय कुमार, भोला प्रसाद साहू,रवीन्द्र कुमार, भरत प्रसाद साहू,चंदन कुमार,राजन मंडल, खेमलाल गंझू, राजेन्द्र प्रसाद, मनीष भगत,पंकज कुमार, कालीचरण प्रसाद, संदीप कुमार, सोनू कुमार, अविनाश कुमार, डब्ल्यू प्रसाद, राजेश प्रसाद, कलिन्द् ठाकुर, संतु मुंडा, बुटन गंझू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
पांच कैंप से 569 यूनिट रक्त मिला
डकरा. सिविल सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि आठ माह में हमलोगों का यह पांचवां कैंप था जिसमें कुल 569 यूनिट रक्त सदर अस्पताल को भेजा गया है. थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए यह बहुत बड़ी मदद क्षेत्र के लोगों का सहयोग से हुआ है. इसके अलावा रिम्स को भी इस क्षेत्र से अधिक रक्त मिले उसके लिए काम रहे समूह को प्रेरित किया जा रहा है