स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शुक्रवार से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। यहाँ नड्डा कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। दो दिन तक चलने वालीं इन बैठकों में 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा।