लोकेश व्यास, एएनएम न्यूज़, जोधपुर : नाईट कर्फ्यू के चलते शहर की सडक़ों व बाजारों में सन्नाटा पसर चुका था। सोजती गेट के पास चांद शाह तकिया मार्केट की पार्किंग के सामने जूतों की चार मंजिला इमारत के शटर नीचे हो चुके थे। तभी दुकान में आग लग गई। जूतों व चप्पलों का भारी स्टॉक चपेट में आ गया और चंद पलों में आग विकराल हो गई। हाई स्काई लिफ्ट के साथ नगर निगम की एक दर्जन दमकलें और वायुसेना की दमकलें देर रात तक काबू पाने में जुटी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसान तकिया चांद शाह की पार्किंग के सामने चार मंजिला इमारत में चन्द्र शू नामक दुकान है, जहां जूतों व चप्पलों का भारी स्टॉक था। संचालक सुरेश थदानी शाम साढ़े सात बजे दुकान ड्योढ़ी कर घर गया था। करीब एक घंटे बाद ही दुकान में आग लग गई। संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने जूतों-चप्पलों के स्टॉक को चपेट में ले लिया।
शहर की सारी दमकलों को मौके पर बुला लिया गया और पानी की बौछारें डालनी शुरू की गई। निगम की स्काई लिफ्ट दमकल भी मौके पर पहुंची और लिफ्ट की मदद से दमकलकर्मी ऊपर चढ़े व काबू पाने की मशक्कत करने लगे। आग तेज होने पर वायुसेना की दमकलें भी बुला ली गईं। महापौर (उत्तर) कुंती देवड़ा भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आग पर कुछ काबू पाया गया, लेकिन रह-रहकर लपटें उठने की वजह से दमकलों से पानी डाला जा रहा था।