स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां से निकलने की नाकाम कोशिश में कई लोगों ने जान गंवाई थी। वायरल वीडियो में देखा गया था की एक अफगानिस्तान फुटबॉल टीम का प्लेयर जाकी का मौत हो गया वहीं, दो लोगों के शव वली सालेक के घर की छत पर गिरे थे। इनमें से एक की पहचान शफीउल्ला होतक के तौर पर हुई है। जेब में मिले बर्थ सर्टिफिकेट से इसका खुलासा हुआ। दोनों की उम्र 30 साल से कम थी।