स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कल घोषणा की है कि जिम्बाब्वे 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक महिलाओं के विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी करेगा। न्यूजीलैंड में अगले साल चार मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाले महिला विश्व कप के लिये तीन क्वालीफायर की घोषणा कर दी गयी है। आपको बता दें, क्वालीफायर से आने वाली टीमें पहले ही आईसीसी महिला चैम्पियनशिप से क्वालीफाई कर चुकी पांच टीमों से जुड़ेंगी।