स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान सीबीआई की ओर से झारखंड एचसी को सीलबंद लिफाफे में प्रगति रिपोर्ट सौंपी। बता दें कि जज उत्तम आनंद जब मार्निंग वाक कर रहे थे, इसी दौरान एक ऑटो उन्हें पीछे टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भी उठाया गया।