place Current Pin : 822114
Loading...

कोल इंडिया द्वारा आज कोलियरी इलाकों मे किया गया वृक्षारोपण

Copied Content : No Earning

location_on WEST BENGAL access_time 19-Aug-21, 03:27 PM

👁 93 | toll 0



1 1.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कोरोना काल मे हम सबको पर्यावरण की महत्ता समझ आयी है। आक्सीजन की कमी से कितने लोगों ने अपनी जानें गंवाई थी। इसीको मद्देनजर कोल इंडिया द्वारा आज पुरे देश मे कोलियरी इलाकों मे वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम मे आज ईसीएल के कुनस्तोरिया इलाके मे भी एक हजार पौधे लगाए गए। इस मौके पर कुनस्तोरिया कोलियरी इलाके के महाप्रबंधक अनिल कुमार, सिनहा एरिया, पर्सनल मैनेजर मंजुर आलम, अमृतनगर कोलियरी के एजेंट आर के बैनर्जी, अमृतनगर कोलियरी के मैनेजर अमिताभ दास सहित श्रमिक संगठन एचएमएस के सोहराब अली खान, केकेएससि के रामेश्वर भगत मौजूद थे। इसके अलावा रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी और टीएमसी नेता विनोद नोनिया ने भी इस कार्यक्रम के लिए इनको बधाई दी हालांकि वह कुछ कारणों से वहां पहुंच नही सके। इस संदर्भ मे कुनस्तोरिया कोलियरी इलाके के एक पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल ने हमे पेड़ो की महत्ता से अवगत कराया है। कई लोगो की मौत सिर्फ आक्सीजन की कमी के कारण हुई थी जबकि पेड़ मुफ्त आक्सीजन देते हैं। यही वजह है कि कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व मे आज पुरे देश मे वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए जो भी इंतजाम किए गए है वह कुनस्तोरिया कोलियरी इलाके के कर्मचारियों ने अपने प्रयास से किया है। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम मे कुनस्तोरिया क्षेत्र के जेसीसी के सभी सदस्यों ने शिरकत की।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play